Hindi News Bulletin: MNS supremo Raj Thackeray opposes the accident at Elphinstone station in Mumbai During this time, Thackeray targeted the Modi government and the railway. . Prime Minister Modi commented on the issue on Wednesday after targeting BJP's senior leader Yashwant Sinha's economy. BJP leader Yashwant Sinha has replied to this comment on Prime Minister Narendra Modi. The debate over the Lok Sabha elections and assembly elections in the country has started once again. Election Commissioner OP Rawat in his statement, the Election Commissioner had said that only after September 2018, we can hold Lok Sabha and Assembly elections together in India.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ने महारैली की. इस दौरान ठाकरे ने मोदी सरकार और रेलवे पर जमकर निशाना साधा । । बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इस मुद्दे पर टिप्पणी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया है। देश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बहस एक बार फिर शुरू हो चुकी है. चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने अपने बयान में चुनाव आयुक्त ने कहा था कि सितंबर 2018 के बाद ही हम भारत में एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवा सकते हैं.